डुमरियागंज: राघवेंद्र सिंह की अगुआयी में निकली झांकी, शहीदों को किया नमन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। आगामी 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैँ, आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 9 अगस्त से 16 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जायेगा।
इसी को देखते हुए 9 अगस्त को डुमरियागंज के भाजपा विधायक और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह की अगुआयी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने डुमरियागंज के डाक बंगला से शहीद स्मारक अमरगढ़ ताल तक झाँकी और तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों के द्वारा लगाये गए देशभक्ति नारों वीर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिन्दुतान वन्देमातरम, भारत माता की जय जैसे नारों ने आम जनमानस में गजब का उत्साह भर दिया। सुबह बारिश होने के बाद भी, खराब मौसम में लोगों ने डुमरियागंज विधायक की अगुआयी में झांकी और तिरंगा यात्रा निकाली। शहीद स्मारक अमरगढ़ ताल पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने आम जन को सम्बोधित करते हुए कि आने वाले 15 अगस्त को भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करने जा रहा है, इस ऐतिहासिक क्षण को देखते हुए 9 अगस्त से 16 अगस्त तक अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए भारत माँ के अमर सपूतों को याद किया जाएगा और उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके दिए बलिदान को याद कर वीर शहीदों को नमन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये आज़ादी हमें बहुत मुश्किल और तमाम भारत माँ के वीर लालों की शहादत के बाद मिली है। इसलिए हमें इसका सम्मान करते हुए अपने पूर्वजों के बताये हुए रास्ते पर चलना है और समाज को एक रखते हुए आगे बढ़ना है। हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसको ध्यान में रखते हुए देश को नयी बुलंदियों पर ले जाना है। कार्यक्रम के दौरान 80 से अधिक स्थानीय शहीदों की गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया गया जिसको सुनकर लोग ना सिर्फ गौरवान्वित हुए बल्कि उनकी आँखें भी नम हो गयीँ। कार्यक्रम के अंत में शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, क्षेत्रा धिकारी अजय श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, समेत कई सभासद, ग्राम प्रधान, व्यापारीगण के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।