गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सीमाई क्षेत्र में आई0बी0 सी0आई0डी0 की भूमिका निभाएं ग्राम सुरक्षा के सदस्य- आई जी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। महादेवा कुर्मी के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते आई जी. आर0के0 भरद्वाज साथ में एसपी अमित कुमार आनंद, डिप्टी कमांडेंट शक्ति सिंह कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर आपरेशन कवच के तहत बार्डर क्षेत्र के सटे सभी ग्राम सभाओं में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति की गठन की गई है। जिसकी कमांड एडीजी के द्वारा किया जा रहा है।

जिले के नोडल अधिकारी एसपी को नामित किया गया है। जिसको लेकर गुरुवार को ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान अजीजुद्दीन ने गांव के प्राथमिक विद्यालय महादेवा कुर्मी में गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता करने आए आई जी रेंज बस्ती आर.के भरद्वाज को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। एसपी अमित कुमार आनंद ने ग्राम सुरक्षा समिति को संबोधित करते हुए कहा,सीमा खुली होने के कारण हर जगह सुरक्षा एजेंसी नही लगाया जा सकता है,जिसके रोकधाम के लिए आप लोगो की टीम चैनित की गई है। ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य आंतरिक सुरक्षा में अहम योगदान दे। गांवों में कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना अपने क्षेत्र के पुलिस को दें। बर्डपुर चिकित्सा केंद्र प्रभारी डा सुबोध चंद्र ने अपने अधीनस्थ मुहैया स्वास्थ सुविधाओं के बारे में आई जी को अवगत कराया, डा ने कहा यह सीएचसी हर वर्ष देश, प्रदेश रैंकिंग में अपना स्थान प्राप्त करता रहा है। बीडीओ सुरेश कुमार ने ब्लाक में संचालित योजनाओं से अवगत कराया, महादेवा कुर्मी प्रधान अजीजुद्दीन के कार्यों को सराहते हुए कहा हमारी योजनाओं से निर्मित गांव में प्राथमिक विद्यालय,मानसरोवर को राज्यपाल ने भी सराहा है, हम चाहते है सरकार की योजना के माध्यम से शिक्षा स्वस्थ, प्रशिक्षण, स्वरोजगार, बढ़ावा के लिए गांवों तक पहुंचाने में सफल रहें। मंचासिन सभी लोगो ने आईजी का आभार क्यक्त किया। आई जी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी हम सभी भारतीयों की है। इसी क्रम में ग्राम सुरक्षा समिति की गठन बिना वर्दी की एक अंग है, जिसमे सीमा से सटे गांवों के ग्राम प्रधानों को इसका अध्यक्ष नामित किया गया है। सदस्य इनके सिपाही है। इस सुरक्षा समिति का उद्देश सिमाई क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान, कम समय में धनाढ्य बनने वाले लोगो की सूचना, गांव में तांडव करने वाले, शासन से छुप कर लड़कियों को बहला फुशला कर तस्करी, देह व्यापार में ले जाने जैसे लोगो की पहचान आप के माध्यम से सूचना हासिल हो सकता है। आप की पहचान हमेशा छुपी रहेगी। बार्डर पर सुरक्षा एजेंसी, आई बी,सी.आई.डी के रूप में आप अपना कर्तव्य निभाए जिससे देश प्रदेश, शहर गांव में आंतरिक अपराध पर अंकुश लग सके। हमारी शुभकाने आप लोगो के साथ है। लोगो से पुलिस के व्यवहार के बारे में जानकारी मांगी। सदर एस डी एम ललितेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ सीओ अखिलेश वर्मा, एसएसबी सहायक कमांडेंट शक्ति सिंह, ए सी राजपाल कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय सहित समिति के सदस्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button