गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन के लिए ग्राम प्रधान शिवदहा ने कई बार किया पत्राचार लेकिन अभी तक जर्जर भवन नहीं बना

नौनिहाल बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे इस जर्जर भवन में

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर / बहराइच | प्राप्त जानकारी अनुसार पयागपुर के ग्राम पिपरा कमल दाखिला शिवदहा में बना आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो गया है जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कई बार किया प्रदर्शन लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगा | नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी नहीं है गंभीर ; उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नए-नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाकर शिक्षा व्यवस्था को अनवरत चलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन इन सबको पलीता लगाने में अधिकारी नहीं चूकते | बच्चों के खेलने के लिए भी कोई व्यवस्था इस आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध नहीं है जो भी कार्यकत्री या सहायिका कार्यरत है वह केवल नाम मात्र के लिए ही शिक्षा प्रदान कर रही हैं | जर्जर भवन के पुनर्निर्माण के लिए कई बार ग्राम प्रधान की तरफ से संबंधित विभाग को पत्राचार कर अवगत कराया जा चुका है परंतु जर्जर भवन अभी तक नहीं बन पाया | ग्राम प्रधान शिवदहा पचरननाथ, विश्वनाथ सिंह, शैलेंद्र तिवारी, फूलचंद, यज्ञ राम वर्मा गीता त्रिपाठी ,रूपवती, राम धीरज, बडकनी, शिला देवी, राम तेज, आदि लोग आंगनबाड़ी जर्जर भवन के सामने खड़े होकर आक्रोश जताया और कहा कि वर्ष 2005 में प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल के प्रांगण में बना आंगनबाड़ी भवन के काफी जर्जर हो जाने से नौनिहालों के सामने संकट है जर्जर भवन के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं | ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि यही हाल शिवदहा आंगनवाड़ी केंद्र का है जबकि नाहूपुरवा, ककरहा दो स्थानों पर प्रस्ताव बनाकर दिया गया परंतु आज तक निर्माण नहीं शुरू हो पाया है | बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर अनिल कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी जर्जर आंगनबाड़ी प्रस्ताव भेजा गया है बजट मिलते ही नया भवन तैयार होगा |

Related Articles

Back to top button