डुमरियागंज : मां दुर्गा पंडाल में जुट रही है भक्तों की भारी भीड़
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज। भानपुर रानी गांव मे चल रहे मां दुर्गा पूजा समारोह मे पूजन/ दर्शन एवं कथा का श्रवण पान करने के लिए भक्तजनों की भारी भीड़ जुट रही है । मां दुर्गा पूजा समारोह मे प्रवचन, कीर्तन एवं आरती के बाद दिखाई जा रही देवी देवताओं की झांकी को देखने के लिए भानपुर रानी ग्राम वासियों सहित आसपास के गांव के लोग भी पूजन स्थल पर पहुंच रहे हैं। भानपुर रानी गांव मे चल रहे मां दुर्गा पूजा समारोह मे किसी को आवागमन मे अथवा देवी दर्शन में कोई असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान आयोजकों द्वारा दिया जा रहा है । शनिवार की रात अमन-चौन कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मां दुर्गा जी एवं माता लक्ष्मी, भगवान गणेश जी, कार्तिकेय भगवान व माता सरस्वती का पूजन किया। इस अवसर पर परमेश्वर विश्वकर्मा, विशाल अग्रहरि, राम अंजोर चौहान, सत्यम श्रीवास्तव, सुभाष सैनी, दयाराम प्रजापति, बाले रावत, राज अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे ।