बस्ती : जी.वी.एम कॉन्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। जिले के बहु प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में जी०वी० एम० कान्वेंट स्कूल के परिसर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भब्य आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में मेधावी बच्चों एवं उनके उनके अभिभावक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न कक्षाओं के सफल मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मेधावी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह एवं समाजसेवी राहुल श्रीवास्तव जी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने सफल मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल 21 मार्च को घोषित कर दिया गया जिसमें प्राइमरी वर्ग से सौरभ एवं प्रयत्न प्रयत्न ने तथा जूनियर वर्ग से अनुकृति ने विद्यालय टॉप किया विभिन्न कक्षाओं के मेधावी बच्चों में सौरभ कुशल,आदित्य यशराज आकृति हनी मिश्रा श्रेयांश रोशनी प्रयत्न ऋषि पवन प्रियेश अनुकृति आदर्श अभिनव दृश्टि तल्हा अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आयुष शिवम ज्योत्सना शौर्य अंशिका शिक्षा अक्षरा आर्या स्निग्धा अयान अच्युत सृष्टि सौम्या शिविका आयुष एवं अभिनव रहे कक्षा में तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों में अनन्या इलहम शाश्वत नित्या किंजल अंश कासिफ ज्योति राजश्री हर्ष शिवेश स्वर्णिमा अनुश्री फरहान पीयूष यश एवं श्रेया मुख्य रहे।