गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंबेडकरनगर : सफाई किट के नाम पर पैसा निकाला लिया गया लेकिन सफाई कर्मी को नहीं मिला किट

दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। ब्लॉक टांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत हिथूरी में एक और फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा सफाई कार्य कराने के लिए सफाईकर्मी को किट दिया जाना था लेकिन यहां तो मामला ही उलटा हो गया जो सफाई किट सफाई कर्मी को दिया जाना था वह अभी तक खरीदा नही गया दिनांक 21 मार्च 2024 बिल बाउचर लगाकर 9500 रुपए निकाल लिया गया जब इस मामले में सफाई कर्मी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें इस 9500 रुपए निकालने की बात की कोई जानकारी नहीं है और ना ही मुझे इतने रुपए का सामान मिला है मुझे तो सिर्फ 3 झाड़ू 2 फावड़ा मिला हुआ है 400 रुपए का सामान बाहरी दुकान से खरीदकर दे

दिया और किसी फर्म से जुगाड़ लगाकर फर्जी बिल बनवा लिया और उसके सहारे पैसे का भुगतान भी करा लिया, इसी प्रकार से कई बार ग्राम प्रधान के ऊपर कई आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही सचिव या प्रधान के ऊपर नहीं की गई है सरकार समय समय पर साफ सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया करती है लेकिन सफाई कर्मियों को सामान ही समय पर नही मिल पा रहा है इसका कारण यह है भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई न होना, जिलाधिकारी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब देखना यह होगा कि ऐसे मामले में जिलाधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button