गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : मनबढ़ों ने दरवाजे पर चढ़ जमकर पीटा,हालत गंभीर 

पुलिस की लापरवाही से घटी घटना,जा सकती थी रुद्रेश की जान

दैनिक बुद्ध का संदेश,हिन्दी समाचार-पत्र

गोरखपुर : बड़हलगंज पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते बुलंद हौसलों के साथ गुट बना कर पहुँचे मनबढ़ों ने क्षेत्र के कल्यानपुर,मिश्रौली गांव निवासी रुद्रेश तिवारी व उसके पिता अरूण तिवारी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।बीच-बचाव करने पहुंची रुद्रेश की माता को भी मनबढ़ो ने नहीं बख्शा।उन्हें भी पीटकर लहूलुहान कर दिया।सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हलगंज लायी जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
     बताते चलें कि कल्यानपुर गांव निवासी अरुण कुमार तिवारी के पुत्र रुद्रेश तिवारी नोयडा स्थित एक बड़ी कम्पनी में जॉब करता है।कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के चलते घर पर ही है।पंचायत चुनाव के दौरान रुद्रेश एक प्रत्याशी का समर्थन किया था जिसके चलते उस गांव के बहुसंख्यक एक विशेष जाति के दबंग उससे रुष्ट हो गए।16 अप्रैल की रात उसके दरवाजे पर उसी जाति के लोग चढ़कर नारेबाजी व गाली-गलौज किये तथा ईंट-पत्थर चलाये।पुलिस को सूचना के साथ पीड़ित ने दूसरे दिन तहरीर भी दिया पर पुलिस यहां फील गुड के बाद महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।रुद्रेश की मानें तो तभी से उसे मारने की फिराक में दबंग थे।मंगलवार को कुछ लोग उसके खेत से मिट्टी निकाल रहे थे।वहां पहुंचे रुद्रेश के छोटे भाई ने मिट्टी निकालने से मना किया तो वे लोग आमादा फौजदारी हो गए।100 नम्बर पर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी मनबढ़ मारने की धमकी दिए।रुद्रेश के भाई ने थाने आकर तहरीर दी।तहरीर से खार खाये मनबढ़ बुधवार को इस घटना को अंजाम दिए।घायल रुद्रेश तिवारी ने बताया की बुधवार की सुबह पड़ोस में एक व्यक्ति के यहां किसी काम से जा रहा था।रास्ते में पंकज यादव,कन्हैया यादव,श्रवन यादव,रमेश यादव,अनूप यादव व शंभू यादव आदि लोग अचानक मुझे घेरकर लाठी,भाला व डंडा से मेरे ऊपर आक्रमण कर दिए।वहां से भागकर मैं दरवाजे पर आया।मनबढ़ पीछा करते मेरे दरवाजे पर आ गये और मुझे बुरी तरह पीटने लगे।मेरा बचाव करने आये पिता अरूण तिवारी को भी बुरी तरह पीट दिया।उन्होंने माता शैला देवी को भी नही बख्शा।उनके हाथ में भी गंभीर चोटे आई हैं।वे सारे लोग गोलबंद होकर जान से मारने की नीयत से मुझपर आक्रमण किये। रूद्रेश तिवारी ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की मंगलवार को भी मनबढ़ो ने मेरे भाई व पिता को मारने के लिए दौड़ाया था। जानमाल के खतरा व मनबढ़ो पर कार्रवाई करने की तहरीर पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की जिससे मनबढ़ो के हौसले और बुलंद हो गये।इस संबंध में जब सीओ गोला अंजनी कुमार पाण्डेय से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में है।अभी तहरीर नहीं मिली है।पुलिस घटनास्थल पर गयी थी।तहरीर मिलने के बाद उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button