गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोण्डा : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और धरातल से कोसो दूर नजर नहीं आ रही

लर्निंग कार्नर विकसित के लिए 11लाख ,51हजार620 रूपये तथा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए 5लाख ,68 हजार रूपये शासन के द्वारा विद्यालयों के प्रबंध समिति के खातों में भेजी गई थी

दैनिक बुद्ध का संदेश
रूपईडीह गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से परिषदीय विद्यालय के परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग कार्नर को विकसित तथा हर माह माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने का शासनादेश जारी किया गया था । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और धरातल से कोसो दूर नजर नहीं आ रही है । शिक्षा क्षेत्र रूपईडीह के 142 आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय परिसर में है एवं को – लोकेटेड के रूप में चिन्हांकित कर लर्निंग कार्नर विकसित किए जाने एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम (मदर्स ओरिएंटेड प्रोग्राम )का आयोजन के लिए किया गया था । लर्निंग कार्नर विकसित के लिए 11लाख ,51हजार620 रूपये तथा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए 5लाख ,68 हजार रूपये शासन के द्वारा विद्यालयों के प्रबंध समिति के खातों में भेजी गई थी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ ठेकापट्टी पर कुछ केन्द्र पर मानक विहीन सामानों को पहुंचाया गया।

किसी भी विद्यालय एवं को – लोकेटेड केंद्रों पर लर्निंग कार्नर को विकसित एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम ) का आयोजित नहीं किए जा रहे हैं । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जिनका मुख्य उद्देश्य जन्म से छह वर्ष की आयु तक बच्चों के मस्तिष्क का विकास लगभग 85 प्रतिशत तेजी से होता है बच्चे माताओं से भावनात्मक अधिक जुड़े रहते हैं लेकिन इन केंद्रों पर तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के हजारों बच्चे वांछित रह गए।इस सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक लर्निंग कार्नर विकसित के लिए 8110रूपये तथा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए 4000 रूपए विद्यालयों को भेजें गये थे।

Related Articles

Back to top button