बलरामपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद स्तर पर दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम स्पोर्ट स्टेडियम में मुख्य अतिथि डीएम अरविंद सिंह एवं प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम एवं प्रमुख सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने योग के कई आसन किए। इस अवसर पर डीएम अरविंद सिंह ने कहा की योग जितना पौराणिक है, उतना ही आधुनिक है। नियमित योग शरीर को निरोग रखने के साथ ही साथ मस्तिष्क एवं इंद्रियों पर नियंत्रण रखने का भी साधन एवं माध्यम है। इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को प्रशंसा प्रमाण देकर सम्मानित किया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वही पुलिस लाइन में भी योग दिवस का आयोजन हुआ,योगाचार्य डॉ वीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा विभिन्न योगासन यथा अनुलोम- विलोम, कपाल-भांति तथा सूर्य नमस्कार आदि कराया गया तथा योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दैनिक जीवन में योगाभ्यास अति महत्वपूर्ण है और योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों/बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा योगाभ्यास में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी बताया गया और इसे दैनिक अभ्यास करने हेतु मार्गदर्शित किया गया।