गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर। भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर शहीदों की स्मृति पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शोहरतगढ़ थाना परिसर मे किया गया।

इस दौरन शोहरतगढ़ थाना परिसर में सोमवार को आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की हुई। जिसमें निर्णय लिया गया मोहर्रम पर ताजिया का निर्माण नहीं किया जाएगा। पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शोहरतगढ़ एसडीएम शिवमर्ति सिंह ने बताया कि त्योहारों से संबंधित शासन की दिशा-निर्देश का पालन कराया जाएगा। कोविड-19 के मध्य नजर गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। शासन के दिशा-निर्देश के तहत ताजिया का निर्माण नहीं कराया जाएगा और किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी बरकरार है। इस पर हम सबको को मिलकर काबू पाना है। प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए प्रयासरत है। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि शासन के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। गाइडलाइन के विरुद्ध जो भी कार्य करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह खुनुवा चौकी इंचार्ज सभा शंकर यादव ,एसआई मणिकांत त्रिपाठी वा कस्बे के अभय सिंह, रवि अग्रवाल, शौकीलाल, सुभाष यादव, नबाव खान,मुब्बसिर हुसैन,श्रवण कुमार, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button