डुमरियागंज : पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा
त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर भनवापुर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में होली व शबे बरात त्यौहार को लेकर पुलिस द्वारा रूट मार्च व गस्त करके लोगों को जागरूक किया गया तथा त्योहारों को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर जोर दिया गया।
सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर द्वारा मय फोर्स के साथ रविवार की देर शाम क़ो होली व शब ए बारात के सोहना, हथपरा, भनवापुर, मन्नीजोत, रमवापुर राउत, चिताही,भडरिया, विशुनपुर हरि, जुडिकुईया, खन्ता, बेतार, बिजौरा, गंगापुर, सिंगारजोत दखिनावा, नावाडीह, सिकौथा होते हुए कस्बा बिस्कोहर तक मय दंगा नियंत्रण उपकरण के रूट मार्च पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया व दोनो समुदाय के लोगो से बातचीत कर शान्ती पूर्व व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी। त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह रूट मार्च पैदल गश्त के दौरान लोगो से कहा पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दे, समस्या का समाधान किया जायेगा, गश्त के दौरान संदिग्ध लोगो से पूछताछ व तलाशी भी ली गयी एंव सड़क के किनारे बेढंग से खड़े वाहनों के वाहन स्वामी क़ो आवश्यक हिदायत दिया गया।