गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर

लखीमपुर : खीरी पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी की

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर/खीरी। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम मे आज दिनांक 15.10.2024 को 03 मामलें मे माननीय न्यायालय खीरी द्वारा दण्डित किया गया है सजा का विवरण निम्नवत है। 1.वर्ष 2001 में थाना मैगलगंज जनपद खीरी पर अभि0 सीताराम पुत्र रामप्रसाद नि0 खुर्रमनगर थाना मैगलगंज जनपद खीरी के कब्जे से 1 अदद 12 बोर तमंचा व 1 कारतूस बरामद होने पर मु0अ0सं0 42/2001 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मैगलगंज जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय श्रड मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 15.10.2024 को अभि0 सीताराम उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

2. वर्ष 1996 में थाना मितौली जनपद खीरी पर अभि0गण छेदालाल पुत्र रघुनाथ नि0 उमरापुर 2. श्री किशन पुत्र धन्ना नि0 गोपालापुर थाना मितौली जनपद खीरी के द्वारा चोरी की घटना कारित करना व मारपीट करने पर मु0अ0सं0 153/96 धारा 382/411/120 बी भादवि थाना मितौली जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ।ब्श्रड-1 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 14.10.2024 को अभि0गण उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 3000/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी। 3. वर्ष 2000 में थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी पर अभि0 कल्लू पुत्र भगौती नि0 बसहा माफी थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी के कब्जे से अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होना पर मु0अ0सं0 141/2000 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ।ब्श्रड-1 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 14.10.2024 को अभि0 कल्लू उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

Related Articles

Back to top button