गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। आईजीआरएस व संबंधित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण तथा जांच की गुणवत्ता को बढ़ाने और असंतुष्ट फीडबैक को कम करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आईजीआरएस सेल प्रभारी प्रतिदिन तीन असंतुष्ट प्रकरणों की आख्या उनके समक्ष रखने तथा असंतुष्टता के कारणों पर गहन समीक्षा कर निस्तारण का निर्देश दिया।आपातकालीन सेवा 112 की लोकेशन लेने व किसी इवेंट के आने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। थानाध्यक्षों को अपने थानाक्षेत्र में नियमित रूप से क्रियाशील 112 के वाहनों पर सादे वस्त्रों में ड्यूटी लगाकर उनकी लोकेशन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया, जिससे शिकायतकर्ताओं को मुख्यालय आने की जरूरत न पडे। थानाध्यक्ष किसी कारणवश थाना छोड़कर दिन के समय बाहर जा रहे हैं तो जनशिकायत अधिकारी की नियुक्ति शिफ्टवार की जानी चाहिए जोकि थाने पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कर सके। एन बी डब्ल्यू का समय से शत प्रतिशत तामिला कराने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए तथा साप्ताहिक रूप से इसकी समीक्षा की जाए। 50þ से कम तामिला करने वाले थानाध्यक्षों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही शुरू करने की चेतावनी भी दी। इस गोष्ठी के दौरान जिले के समस्त थाने के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button