उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पिछले दिन चार घन्टे ठप रहेगी बिजली की आपूर्ति
दैनिक बुद्ध का संदेश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के लौसा में नवनिर्मित 132 केबीए स्टेशन से परसिया सब स्टेशन तक 33 हजार की सप्लाई देने के पोल और तार लगाने का कार्य होगा। इस कारण रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक परसिया विद्युत सब स्टेशन से जुड़े नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। जेई पंकज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि लौसा में 132 केबीए विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।
लौसा से 33 हजार सप्लाई परसिया विद्युत सब स्टेशन को जोड़ने के लिए चार पोल व तार लगाया जाना है। इसलिए चार घंटे तक नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी। 33 हजार सप्लाई जुड़ जाने के बाद सप्लाई पुनः बहाल कर दी जायेगी।