बलरामपुर : हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष बने- डॉ0 प्रभात त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के बैठक का आयोजन किया गया जिस बैठक में जिलाध्यक्ष व तमाम सदस्य उपस्थित रहे। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू दास जी महाराज ने ने हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से अपनो के बीच में काम करना है और कैसे हिंदुओ के बीच में संस्कार सभ्यता धर्म संस्कृति सेवा सुरक्षा संस्कार की भावना से विकसित हो तथा हमारे जो युवा हिन्दू भाई हैं वह हमारे भविष्य हैं साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू दास महंत जी ने शिवांशु शुक्ला निवासी ग्राम भलुहिया थाना कोतवाली देहात को बलरामपुर जिले का हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट का जिला संजयोक बनाते हुए मनोनय पत्र दे दिया है और जिला अध्यक्ष डॉ प्रभात त्रिपाठी को मनोनीत किया है जिला अध्यक्ष को जल्द से संगठन का विस्तार करते हुए जिले में गठन करने का जिम्मेदारी सौपा है बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने बधाइयां शुभकामनाएं दी,घोषणा होते ही जिला अध्यक्ष डॉ प्रभात त्रिपाठी ने बताया की हम पहले से ही इस विचारधारा में थे और लोगो का सहयोग हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया है और अब हम सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास राष्ट्रीय अध्यक् हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के संगठन में कार्य करने से लगता है कि अब अपनो व अपने हिन्दू भाइयो के बीच में भी धर्म की पुनर्स्थापना हो पाएगी, बलरामपुर जिला संजोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया कि अभी हाल ही में आने वाले महीने में हम लोग हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट का बैठक करने वाले हैं जो अब हिंदुओ के हिंदुत्व को बचाने के लिए आवश्यक है और परंपरा संस्कृति एवं धर्म जागरण हेतु या हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट का प्रचार प्रसार करते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा।
जिसमें अधिक से अधिक लोग पैदल व दूर से आये हुए लोग बाइक से कार्यकर्ता शामिल होंगे पूरे जनपद के सभी ग्राम से कार्यकर्ता एकत्रित होंगे प्रभु राम चंद्र जी के जयकारे से यात्रा संपन्न होगी और सभी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत समारोह भी किया जाएगा सभी ब्लाक व तहसील में गठन करने के लिए चर्चा किया जाएगा बैठक में बलरामपुर जिला मीडिया प्रभारी राहुल रत्न जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद मिश्रा महंत सरोज दास महाराज सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।