गोंडा : धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस जिला चिकित्सालय में वितरित किया फल
स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने को फार्मासिस्ट की अहम भूमिका- हरिओम सिंह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोंडा। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि ओम सिंह के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में फल वितरण का आयोजन किया गया जिसमे सीएमओ, सीएमएस, डॉक्टर्स व फार्मासिस्ट रहे। सिंह ने बताया की इस वर्ष की थीम फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओ की पूर्ति है इस संबंध में सरकार को उपकेंद्रों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति करके दवा लिखने का अधिकार देना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त फार्मासिस्टो ने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। राम कृपाल साहू ने कहा मरीजों की सेवा से बढ़ कर कुछ नही। मनोज तिवारी ने बताया की संगठन हर वर्ष कार्यक्रम करता है यह दिवस विश्व के हर कोने में स्वास्थ्य को सुधारने फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने और उनके सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में डॉक्टर वी के गुप्ता, रमेश पांडेय, आर एस गुप्ता, फार्मासिस्ट बी डी सोनी, रोहित मिश्र, सुधांशु मिश्रा, अंकुल तिवारी, शिव कुमार मौर्य, मुकेश निषाद, मनोज सैनी, दूधनाथ, आदि उपस्थित रहे।