सिद्धार्थनगर : एम्बुलेंस में लाश के रूप व्यक्ति को घर लाये जाने पर वह निकला जिंदा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज अन्तर्गत सिकहरा गांव के एक व्यक्ति की लाश ज़िंदा होने की खबर झूठी निकली है।आपको बता दें कि डुमरियागंज तहसील के सिकहरा गांव में मुंबई से एम्बुलेंस एम्बुलेंस में लाश के रूप व्यक्ति को घर लाये जाने पर वह जिंदा निकला। वहीं मुंबई के डाक्टर ने झूठा बयान में बताया कि बीमार व्यक्ति को एम्बुलेंस से आक्सीजन लगाकर भेजा था। परिजन किसी कारणवश हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर मुंबई से गांव ले गये थे।जब परिजन उक्त घटना को एम्बुलेंस से अपने गांव तड़के 3 बजे पहुंचे थे, जब एंबुलेंस से लाश के रूप में गांव पहुंचने के बाद परिजन को यह पता चला कि अकरम की सांसें चल रही थीं। परिजनों ने तुरन्त उन्हें बेवां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं डुमरियागंज के बेवां अस्पताल के डॉक्टर विनोद मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मुंबई के अस्पताल ने मरीज को मृत्यु घोषित नहीं किया था। वहीं परिजन बीमार व्यक्ति को लेकर पहुंचे बेवां स्थित मिश्रा क्लिनिक पर पहुंचे। डॉक्टर द्वारा उचित प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए बस्ती रेफर किया गया।