बांसी : बद से बद्तर हुआ परसिया- रमवापुर दूबे संपर्क मार्ग बनवाने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनाई गई सड़कें बद से बद्तर हो चुकी हैं। पहले जल निगम द्वारा पाइप डालने के नाम पर सड़कों को खोद दिया गया रही सही कसर बरसात के पानी ने उतार लिया। ऐसे ही एक सड़क की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर की गई है। शिकायत कर्ता ने परसिया चौराहे से होते हुए रमवापुर दूबे संपर्क मार्ग में जोड़ने वाले सड़क के निस्बत में शिकायत करते हुए कहा कि अक्सरा माफी गांव के लोग भी उपरोक्त मार्ग का उपयोग करते हैं। सड़क की स्थिति बद से बद्तर हो चुकी है।बता दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार 03 वर्ष पूर्व इस रोड पर पैच लगाया गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा 1200 मीटर से ऊपर सडक बनाने के पश्चात आगे प्रधानमंत्री रोड़ बना दिया गया जो और अधिक टूट गया है। लोगों के अनुसार 07 वर्ष पूर्व बने इस मार्ग पर कोई भी कार्य नहीं किया गया। इस विषय में आदर्श विचार सहयोगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने कहा कि मैंने शिकायत कर दी है रोड़ की हालत बहुत ही खराब है। ग्रामीणों में पुरुषोत्तम मिश्र,बसीर खान,सादिक अली खान मोहम्मद आसिफ बबलू आदि ने कहा कि सड़क बनवाया जाना अति आवश्यक है।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कुमार हर्षित ने बताया कि कार्य योजना में सडक का प्रस्ताव भेजा गया है, बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।