गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सीएचसी बेवां के सामने बने रोड में अवैध पार्किंग की वजह से लगा रहता है जाम

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवां के सामने बने रोड में अवैध पार्किंग की वजह से जाम लगा रहता है। आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बेवां के सामने बने रोड में अक्सर अवैध पार्किंग की वजह से लगा जाम लग जाता है। प्राइवेट हास्पिटल क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर के सामने संस्थाओं द्वारा पार्किंग का उचित प्रबन्धन ना करने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सामने रोड पर अवैध पार्किंग की वजह से जाम लगा रहता है। जिससे मरीजों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर आप को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवां जाना है तो जाम के झाम में रुकना जरूर होगा और वहीं अगर मरीज सीरीयस हैं तो मरीज को मौत का कारण भी बन सकता है। आपको बता दें कि कहीं ना कहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक की उदासीनता पर भी प्रशन उठता है।

Related Articles

Back to top button