गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

उद्यान विभाग में हुए पीएम के एस वाई (PMKSY)के अंतर्गत ट्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में हुआ धन का बंदरबाट 

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )किसान प्रकोष्ठ के मनोज पाठक पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूर्व प्रत्याशी 289 भिनगा विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के द्वारा 24 जुलाई 2024 को जिला अधिकारी बहराइच को ज्ञापन देते हुए उद्यान विभाग में हुए पीएम के एस वाई (PMKSY)के अंतर्गत ट्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में बंदरबाट का आरोप लगाया गया कि किसानों को इस योजना का लाभ न देकर जनपद के अधिकारियों के द्वारा कंपनी के डीलर से मिली भगत से सरकार के द्वारा आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया है | वर्तमान उद्यान निरीक्षक आरके वर्मा के द्वारा अपने सगे संबंधियों को कंपनी का डीलर बनाकर अनुचित लाभ पहुंचाया गया है जो की न्यायहित में सही नहीं है। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ट्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति का किसानो के खेतों पर भौतिक सत्यापन कराया जाए।

Related Articles

Back to top button