बांसी,सिद्धार्थनगर : हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से मां, बेटी की मौत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। चेतिया क्षेत्र के रेहरा में हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम का माहौल है। घटना बृहस्पतिवार की है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया पुलिस चौकी अंतर्गत रेहरा गांव निवासिनी मीना पत्नी रामस्वरूप अपनी बेटी ऊषा के साथ खेत में चारा काटने के लिए गई थी जहां खेत के उपर से ग्यारह हजार बोल्टेज की लाइन पहले से ही गुजर रही थी।
अचानक हाई बोल्टेज करंट का तार टूट कर गिर गया और मीना उसकी चपेट में आ गई जिससे वह जलने लगी जिसे बचाने के लिए उसकी बेटी ऊषा दौड़ी और वह भी चपेट में आ गई जिससे मां और बेटी दोनों की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि मीना अपने बड़ी बेटी ऊषा के साथ खेत में घास के लिए गयी थी,खेत में ही बिजली का तार ऊपर से गया हुआ है खेत में गये समय न लगा तब तक मीना के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया और मीना जलने लगी इतने में मां को बचाने के लिए बेटी दौड़ी और मां बेटी दोनों काल के गाल में समा गई।खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। समाचार भेजे जाने तक मौके पर थाना व चौकी की फोर्स पहुंची हुई थी।