उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच : उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिकोलिया में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया आयोजित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर /बहराइच | पयागपुर विकासखंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिकोलिया में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया।विकास क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिकोलिया में शनिवार को प्रधान शिक्षिका रागिनी मिश्रा की संयोजकता में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यनाम ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ततपश्चात विद्यालय की छात्रा करिश्मा सोनी व अंकिता द्वारा”हे शारदे माँ,हे शारदे माँ” सरस्वती वंदना व मन की बीड़ा से गुंजित करे आज मन’के बोल के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा देश गीत”बड़ा नीक लागे हमरे देशवा कै माटी,छात्र मनमोहन, गोविंद, हिमांशु द्वारा “अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,छात्रा आराध्या,नैनशी, करिश्मा ने अनपढ़। नेता एकांकी और करीना सोनी ने घूमर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधान प्रतिनिधि कैप्टन हनुमान सिंह ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में किसान नेता बब्बन सिंह,शिक्षिका अंकित सिंह,वृजेश सिंह,श्याम सुंदर,बिन्दु सिंह,अतुल कुमार,पुष्पेंद्र, विजय कुमार,जगत राम,मनीषा देवी,संतोषी व कृष्णावती सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।