गोलवाघाट मरी माता मंदिर से लेकर दो नक्के तक की सड़क को फोरलेन सड़क का निर्माण करने के लिए शासन को भेजा पत्र
सड़क को फोरलेन बनाने के लिए शुरू हुआ सर्वे कार्य
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच शहर में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये लोक निर्माण विभाग के द्वारा सर्वे शुरू कर दिया है ; जहां पर गोलवाघाट मरी माता मंदिर से लेकर दो नक्के तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया गया है | जल्द ही शासन के द्वारा उसे अनुमोदित करके लोक निर्माण विभाग को आदेश आ जाने की संभावना है। शासन को भेजे गए उत्तर में सड़क को दोनों छोर पर बीच से 8.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा, यह बात शासन को पत्र में लिखकर भेजी गई है | आपको बताते चलें कि शहर में यातायात को लेकर कई वर्षों से चिंता का विषय बना हुआ है ; जहां पर लोगों को जाम में घंटों फंसा रहना पड़ता है तो वहीं गुरुनानक चौक अस्पताल चौराहे से मेडिकल कालेज जाने वाली सड़क जोकि डिगिहा तिराहे से होते हुए दोनक्का तक जाती है ; फिलहाल अभी इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बंद है लेकिन रात के 9 बजते ही अस्पताल जाने वाले और शहर के अन्य जगहों पर जाने वाले लोगो को कई घंटे जाम को समस्या से झेलना पड़ता है ; वहीं कई बार कई बड़े हादसे भी हो जाते है जिसका अनुमान वही लगा सकते है जिनके साथ ऐसे हादसे हो जाते है। जिलाधिकारी मोनिका रानी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने की योजना बना रही है। जल्द ही बहराइच शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पानी टंकी चौराहे से दोनक्का तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस मार्ग पर जमीन की जरूरत के लिए इंजीनियरों की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
लखनऊ हाईवे को बौद्ध परिपथ से जोड़ने वाली बेहद व्यस्त सड़क होने के कारण लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। गोंडा रोड रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही पानी टंकी से दोनक्का तक सड़क को फोरलेन करने का काम भी तेज कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 के अधिशासी अभियंता अमर सिंह की देखरेख में इंजीनियरों की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। सहायक अभियंता सपना वर्मा को कनिष्ठ अभियंता बनाया गया है। पानी टंकी चौराहे पर सड़क की पैमाइश करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने पत्रकार से बताया है कि इंजीनियर सुरेश कुमार ने सुपरवाइजर संजय कुमार आदि के साथ सड़क का सर्वे शुरू कर दिया है। सहायक अभियंता ने बताया कि सड़क के बीच से एक छोर पर फोरलेन के लिए 8.50 मीटर जमीन की जरूरत है, जिन स्थानों पर आसानी से जमीन उपलब्ध है, उन्हें सर्वे में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिस स्थान पर सड़क संकरी है, वहां जमीन चिह्नित कर नोटिस देकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आपको पता होना चाहिए कि डिगिहा से गोण्डा जाने वाली सड़क पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो कि लगभग 27 मीटर चौड़ा है जिसका निर्माण लगभग 2025 में तैयार होना बताया जा रहा है | चूंकि पानी टंकी चौराहे से बाइपास , जेल रोड होते हुए पुलिस लाइन मोड़ तक जाता है। इस पर भारी वाहन अधिक गुजरते हैं। ऐसे में लोगों को बलरामपुर और गोंडा जाने में दिक्कत होती थी। फ्लाईओवर बनने और सड़क चौड़ी होने पर लोग आसानी से शहर से होकर निकल सकेंगे। अगर सूत्रों की माने तो गोलवाघाट से लेकर पानी टंकी तक की सड़क पर पर्याप्त जगह है वही पानी टंकी से अस्पताल चौराहा जाने वाली सड़क सत्यदेव पेट्रोल पंप के आगे से कुछ जगहों पर शासन द्वारा नोटिस देकर कार्रवाई की जा सकती है ; जिसमें राणा वीर सिंह के सामने कॉफी कें अगल-बगल और सामने की दुकान, बगल में बने ट्रेंड्स सहारा का पार्किंग भी शामिल हो सकता है | अब आगे की बात करें तो गुरु नानक चौक यानी अस्पताल चौराहा पर काफी मात्रा में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है ; वहीं गुरुनानक चौराहे से आगे जाने पर मेडिकल कॉलेज के सामने की दुकान तो सड़क से दूर हैं लेकिन वही उसी के 10 कदम आगे बनी कुछ मेडिकल स्टोर्स ,दो बड़े अल्ट्रासाउंड होने से जाम की समस्या बढ़ जाती है उनको भी लोग निर्माण विभाग व नगर पालिका के द्वारा भी नोटिस दी जा सकती है ; वहीं उसके आगे से लेकर डिगिहा तिराहे जाते समय भी कई व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है हालांकि डिगिहा तिराहे से गोंडा रोड जाने वाली चुंगी नाका होते हुए जोकि ओवर ब्रिज तक जाती है ; उस सड़क पर कम ही तोड़फोड़ होने की आशंका बताई जा रही; क्योंकि जो भी वहां दुकान और मकान बने हैं वह सड़क से काफी दूरी पर स्थित है लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान गुरु नानक चौक यानी कि अस्पताल चौराहे के करीब ही होने की संभावना जताई जा रही है