विशेश्वरगंज : नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन पर कांग्रेस सदस्यों ने चित्र पर किया माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
विशेश्वरगंज। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के कई बार मुख्यमंत्री तथा अनेकों मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री रहे विकास पुरुष एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस तथा पुण्यतिथि पर आज हर्रैया विशेश्वरगंज में कांग्रेस नेता उमेश तिवारी के आवास पर एकत्र कांग्रेस जनों ने पंडित नारायण दत्त तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सप्रेम नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने पंडित नारायण दत्त तिवारी के ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 तथा उनका देहावसान भी 18 अक्टूबर 2018 को हुआ था, इसलिए आज हम सब लोग उनकी जयंती तथा पुण्यतिथि दोनों मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के कई बार यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं केन्द्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के मंत्री रहकर देश व समाज में अनोखी पहचान बनाकर पार्टी व संगठन को नई ऊर्जा एवं गति प्रदान किया था।
वे बाल्यावस्था में ही अपने पिता के साथ स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध जेल गये थे। उनकी सादगी उदारता, संघर्ष तथा समर्पण से हमें आज भी काफी प्रेरणा मिलती है। सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि 1942की चिंगारी पंडित नारायण दत्त तिवारी ने आई सी एस पद से इस्तीफा देकर स्वतंत्रता संग्राम में जेल जाने का मार्ग चुना था। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में नौजवानों को धर्म के ठेकेदारो व मदारियों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शक्ति को विनाशकारी व विध्वंसकारी सोंच के बजाय देश के विकास और उत्थान में लगाने की जरूरत है न कि अंधविश्वास और पाखंड में। कार्यक्रम संयोजक उमेश तिवारी ने कहा इस समय सबको साम्प्रदायिकता व नफरत के शोलों में जलते समाज को बचाने के लिए आगे आना चाहिए तभी नारायण दत्त तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन मूलचन्द राव ने किया। इस अवसर पर लाल जी गिरि दीपा गौतम अमृतलाल, दुर्गेश सिंह नसीम इदरीसी सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।