देवरिया : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एस बी टी पब्लिक स्कूल ने मेधावियों को किया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गौरी बाजार/देवरिया। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एस बी टी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा में स्वर व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन बड़े ही धूमधाम से किया गया तथा मां सरस्वती के आशीर्वाद से जेई मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 वीं की पढ़ाई करते हुए आठ बच्चों ने पहली बार में जेई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन व हवन-यज्ञ करके किया तत्पश्चात् जेई मेन्स की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं।
उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है।जो सही दिशा में और सतत् प्रयास में लगा रहता है, सफलता एक दिन उसके कदम चूमती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने भी बच्चों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सम्मान समारोह में उपस्थित विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एस पी बिंद, मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी, प्रशासक अबू दानिश, अभिषेक त्रिपाठी, निरंजय दूबे, अतुल श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, अरुण श्रीवास्तव व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं व बधाइयां दीं तथा ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।