गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

सोनभद्र: भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च के तहत कांग्रेसियों ने घोरावल में निकाली पदयात्रा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/ प्रभारी सोनभद्र राजन दुबे जी के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू पांडे व कर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर पांडे के अध्यक्षता में घोरावल पेट्रोल पंप से बिसरेखी तक करीब 5 किलोमीटर की श्भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च कांग्रेसियों ने निकाला।

जिसमें नेतृत्व कर रहे प्रभारी सोनभद्र राजन दुबे जी ने कहा कि जब से जब प्रदेश व केंद्र के अंदर भाजपा की सरकार आई है लगातार किसान, नौजवान, महिला, दलित, आदिवासी ,आम जनमानस सब परेशान है ,महंगाई चरम सीमा पर है ,दैनिक जीविका की चीजें इतनी ज्यादा महंगी हो गई है कि वह आम जनमानस के पहुंच के बाहर हो चुकी हैं इसी को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस ने आजादी के समय में अंग्रेजों भारत छोड़ो क्रांति दिवस 9 अगस्त को चलाया था और देश को आजाद करा कर ही दम लिया ,उसी प्रकार से 9-10 अगस्त के दिन भाजपा गद्दी छोड़ो का कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में श्भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी को लेकर आज घोरावल विधानसभा में कार्यक्रम चल रहा हैं। कार्यक्रम के प्रभारी रहे जिला कंाग्रेस कमेटी के महासचिव बद्री सिंह गौड़ कहा कि यह सरकार दलित/आदिवासी विरोधी भी है लगातार उनका शोषण किया जा रहा है जिसको आगे होने वाले चुनाव में कोई बर्दाश्त नहीं करेगा । जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी जी ने कहा कि लगातार आम जनमानस की लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेश कर रही है यह सरकार लगातार अपने ताने तानाशाही रवैया से बाज नहीं आ रही है और लोगों का शोषण किया जा रहा है। युवा कांग्रेस के पूर्व- जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि यह सरकार युवाओं का सबसे बड़ा शोषण की है और इनकी सरकार में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हुआ है जो दर-2 की ठोकरें खाने को विवश है कहा भी गया है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है लेकिन सरकार जवानी को और जमाने दोनों को पीछे करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन सेवादल के अध्य्क्ष कौसलेश पाठक ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में पूर्व- कार्यकारी अध्यक्ष नामवर कुशवाहा,उषा चौबे, श्रीकांत मिश्रा,विमला मौर्या,शैलेंद्र चतुर्वेदी, कौशल किशोर मिश्रा, सीता राम, मनोज मिश्रा ,चंद्र बहादुर सिंह, राजबली पांडे जी, कांता प्रसाद यादव, मृदुल मिश्रा, इन्द्रजीत शुक्ला, अंशु मद्धेशिया, उमेश मौर्य, रमाशंकर भारती, मुराद अली, पंकज मिश्र,राहुल सिंह, राजरूप शुक्ला, वंदना चौहान, मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button