गोरखपुर : सफाईकर्मी का बेटा बना सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ अधिकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के बरईपुरा उर्फ पड़ौली निवासी प्रेम शंकर पाण्डेय के पुत्र आशुतोष पाण्डेय ने अपने प्रथम प्रयास में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ अधिकारी) बन अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रेम शंकर पाण्डेय गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति बरईपुरा उर्फ पड़ौली के निवासी है।ये विकास खण्ड गोला में सफाईकर्मी पद पर तैनात हैं। इनके दो पुत्र है। जिसमे आशुतोष सबसे बड़े पुत्र है। आशुतोष बचपन से ही बड़े होनहार थे। अपने पिता के मेहनत भरी जिंदगी से सर्वदा प्रभावित हो। वह सरकारी नौकरी प्राप्त करने की लालसा लेकर संघर्ष करते रहते रहे और अपने मेहनत और लगन के बल पर आखिर कार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।आशुतोष अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजन को दिया।
आशुतोष पाण्डेय अपनी प्राथमिक शिक्षा के बी राय एकेडमी पड़ौली से कक्षा छः से 12 तक की शिक्षा आर पी एम एकेडमी कौड़ीराम से प्राप्त कीया। बीटेक की शिक्षा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज आजमगढ़ से प्राप्त कर। वर्ष 2021 में टीसीएस कम्पनी में नौकरी ज्वाइन की बहु प्रतिभा के धनी आशुतोष का मन कम्पनी के नौकरी से संतुष्ट नही हुए और तैयारी करते रहे।एक वर्ष पुर्ण होने के बाद टीसीएस कम्पनी छोड़ मेवनीर कम्पनी ज्वाइन कीए, इसी समय वर्ष 2024 में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में सहायक प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ का वांट निकला जिसे भरकर परीक्षा दी और प्रथम प्रयास में परीक्षा पास किया। और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी बने। इनके चयन से पिता प्रेम शंकर पाण्डेय, माता दमयन्ती पाण्डेय, सम्पुर्णानन्द पाण्डेय, शिव प्रताप राय, रवि प्रताप राय, सुरेन्द्र चन्द कौशिक, विनय शुक्ल, सुधीर शुक्ल, जय नरायन दुबे सहित समस्त ग्रामवासी ने हर्ष व्यक्त किया।