उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से किया हमला
दैनिक बुद्ध का संदेश
कठेला/सिद्धार्थनगर। जिले के मां समयमाता कठेला थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भोजवारी ग्रान्ट पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दबंगों ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर लहुलुहान कर दिया। तत्पश्चात दबंग हमलावार मौके से फरार हो गयें। आपको बता दें कि दबंग हमलावारों ने अपने घर के सामने शिवपूजन यादव नामक व्यक्ति को रोककर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावारों ने उक्त व्यक्ति पर भाला और कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया, जिसके कारण उक्त व्यक्ति खून से लथपथ हो गया और सिर पर गम्भीर चोटें भी आयीं हैं। वहीं दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उक्त व्यक्ति के चाचा को भी कमरें में बन्द करके मार-पीट कर जान से मारने की धमकी दी। कठेला इस सम्बन्ध में पीड़ित शिवपूजन यादव ने मां समयमाता कठेला थाना पर तहरीर दी है।