गोला : थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनापार में ताला तोड़कर हुई भीषण चोरी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला बाजार।गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनापार निवासी बिपिन कुमार राय के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर चालीस हजार रुपया नगद सहित सामानों पर किया हाथ साफ शनिवार को गृहस्वामी गोरखपुर से अपने घर पहुचे तो देखे कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है अंदर गए तो कमरों का ताला टूटा पड़ा है ।और कमरों में रखा सारा सामान गायब था।
घटना की सूचना मुकामी थाना गोला पर दिया ।जहां पुलिस ने उनके लिखित तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 120/23 धारा 457 380 आई पी सी में।मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। प्राप्त बिबरण केअनुसार गृह स्वामी बिपिन कुमार राय ने अपने द्वारा दिये गए लिखित तहरीर में लिखा है कि हम प्रार्थी पूरे परिवार के साथ गोरखपुर अपने खुद की मकान में रहते है ।हमारी पत्नी नौकरी करती है ।बेलनापार पैतृक घर है ।घर पर ताला बंद रहता है ।हम शनिवार को हर हप्ते में घर आते है और सोमवार को गोरखपुर चले जाते है।बीते 9 मार्च को बेलनापार से गोरखपुर गए थे ।और 25 मार्च को जब घर आये तो देखे की घर के दरवाजों का ताला टूटा पड़ा है ।अंदर के कमरे में रखा एक अदद सोने का चैन एक अंगूठी ।कान का झाला एक अदद झुमका एक अदद मंगल सूत्र गले का सोने का हार , चांदी का पायल, बिछुवा और चालीस हजार रुपये नगद पर चोरों ने अपना हाथ साफ दिया है घटना की लिखित सूचना पर गोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष गोला अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर पर धारा 457 व 380 आई पी सी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।