गोरखपुर : वैदिक मंत्रोच्चार के बाद निकला श्री हनुमान ध्वज पताका
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। नवनिर्मित शिवशक्ति मंदिर बीसोखोर में होने वाले देवमूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा हेतु वेदानुसार एक माह पूर्व आज श्री हनुमान ध्वज पताका वैदिक मंत्रोच्चार के बाद निकाला गया, गाज बाजे के साथ क्षेत्रीय भक्तो का भव्य जलूस मदिर परिसर से कटहरी मदरहा फुलही बड़हरा पैकौली दुर्गवलिया बिसोखोर होते हुए मन्दिर परिसर आया।
यज्ञ आयोजक आलोक शर्मा ने बताया कि आगामी 3 अप्रेल को यज्ञ का शुभारम्भ, 6 को प्राणप्रतिष्ठा व 11 अप्रेल को पूर्णाहुति है!मंदिर में महादुर्गा, महालक्ष्मी, महासरस्वती हनुमान जी सहित प्रभु शिव के शिवलिग की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, यज्ञ में प्रतिदिन 3 घण्टे मशहूर भोजपुरी कथा सम्राट श्री वीरेंद्र तिवारी जी का प्रवचन रामलीला सहित भगवती जागरण का कार्यक्रम होना तय है!उक्त मन्दिर का निर्माण स्व-डॉ परमानंद शर्मा जी द्वारा कराया गया है और अब इस उपरोक्त कार्यक्रम में सभी क्षेत्र वासियो का भरपूर सहयोग साथ है।