गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में मिली युवक की लाश,हत्या की आशंका

डुमरियागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिम सड़क के गड्ढे में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली।लाश की पहचान डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बिथरिया कला गांव निवासी बच्चाराम पुत्र जगराम यादव 35 वर्ष के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस,अपर पुलिस अधीक्षक के साथ फारेंसिक टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई हैं।
   मिली जानकारी के मुताबिक बिथरिया कला गांव निवासी बच्चाराम  उम्र 35वर्ष शनिवार को दोपहर करीब चार बजे अपने पत्नी संगीता को लेकर उसके मौसी के घर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बढ़या गांव प्रमात्मा यादव के घर श्रीमदभागवत कथा के भंडारा में छोड़ने गया था।बच्चाराम पत्नी को बढ़या छोड़कर अपने घर बिथरिया वापस आ गया।रात करीब आठ बजे बच्चा राम बढ़या श्रीमदभागवत कथा के भंडारे में भोजन करने की बात कह कर घर से निकला था,देर रात तक जब बच्चाराम वापस नही पहुंचा तो परिजनों को लगा की वहीं रात में रूक गया होगा।रविवार की सुबह करीब छ:बजे लोग टहलने निकले तो देखा कि एक युवक की लाश भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिम बिथरिया पेड़रियाजीत मार्ग के बगल पूरब तरफ गड्ढे में पड़ा है।थोड़ी देर में पूरे क्षेत्र में लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान मृतक बच्चाराम के रूप में किया।इसी बीच किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया,मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मौके पर मोटरसाइकिल व घटना स्थल स्थित पुल की रेलिंग टूटी हुई मिली। मृतक का शव घटना स्थल से बीस फिट दूर मिला। दाहिना पैर टूटा हुआ और सिर में गंभीर चोट लगने के निशान मिले। इस बारे में परिजनों का कहना है कि दुर्घटना दिखाकर हत्या किया गया है। वही एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, सीओ अखिलेश वर्मा, थानाध्यक्ष डुमरियागंज मुकेश राय, भवानीगंज पुलिस, 112 पीआरबी, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा थी। मृतक बच्चाराम 6 भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसके दो लड़की व एक लड़का है। जिसकी उम्र 6 वर्ष, 4 वर्ष व 1 वर्ष है।

Related Articles

Back to top button