गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर  : पदोन्नति को लेकर प्राशिसं का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय से मिला और शिक्षकों की पदोन्नति पर चर्चा किया। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने बताया क़ि बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की पदोन्नति के लिए प्रदेश स्तर से निर्धारित तिथि 27 फरवरी को वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने के लिए कहा है़।

उसके बाद शिक्षकों से आपत्ति ली जाएगी और बाद में संशोधित वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शासनादेश में निर्धारित नियम के अनुसार वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी और पदोन्नति की प्रक्रिया समय से पूरी की जाएगी। इस दौरान पदाधिकारियों ने बीएसए को मांगपत्र सौंपा जिसमें शिक्षकों के अवशेष वेतन होली के पूर्व दिलाने ,इस वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ देयक सेवानिवृत्त तिथि को ही भुगतान कराने सहित अनेक मांग सम्मिलित हैं। इस दौरान अभय श्रीवास्तव ,लालजी यादव ,सुधाकर मिश्रा ,इंद्रसेन सिंह,हरिशंकर सिंह , दिनेश शर्मा ,शिवाकांत दूबे ,आशीष मिश्रा -विजय बहादुर , लकी , अनिल पांडेय , अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button