रायबरेली : सलोन तहसील इलाके में बने फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हिन्दुवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। रायबरेली के सलोन तहसील इलाके में बने फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हिन्दुवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने इस मामले में जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के बावजूद इसकी जांच किस स्तर पर पहुंची इसकी जानकारी साझा नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रकार पीएफआई का कनेकशन सामने आ रहा उसे देखते हुए जिला पुलिस और गम्भीर नहीं है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच किसी राष्ट्रीय एजेनसी से कराये जाने की मांग रखी है। हम बता दें कि रायबरेली में 19 हज़ार से ज्यादा फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामने आया है जिसमे पी एफ आई का कनेकशन सामने आया है।