बर्डपुर : सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा बर्डपुर मण्डल में कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को बर्डपुर मण्डल में कई स्थानों पर बूथों एवं शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ता पदाधिकरियों ने सार्वजनिक स्थलों मठ , मंदिर, अस्पताल, विद्यालय इत्यादि जगहों पर एक घंटे का श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में शक्ति केंद्र पर नंबर 9 प्रथम के अनुसूचित बस्ती स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकरियों ने परिसर में सफाई कार्यक्रम करते हुए स्वच्छता की शपथ भी लिया। इस दौरान इस दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी अरविंद उपाध्याय, संयोजक विवेक गोस्वामी ,जि०प०स० सबलू साहनी सहित संतोष उपाध्याय, राजकुमार चौधरी, अमरजीत गौतम, गिरिजेश राव ,विनय राव, शिवम मिश्रा, सुनील जयसवाल, अजय जयसवाल, धर्मेंद्र कुमार, दुर्गेश पाण्डेय, कमलावती देवी, गंगाराम, सुरेश कुमार, राकेश, रामवृक्ष आदि उपस्थित रहे।