अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अम्बेडकरनगर : रास्ते के विवाद चलें लाठी डंडे, मुकदमा दर्ज
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसमा पुर में रास्ते के विवाद में जमकर मारपीट हुई मिली जानकारी अनुसार कई लोग घायल हो गए मामले में मालीपुर थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि रास्ते को लेकर मारपीट हुई थी मामले में मु0अ0सं0..164/24 धारा-115(२)/352/351(3)बी एन एस वादी चंद्रेश पुत्र मुरली निषाद निवासी ग्राम उस्मापुर थाना मालीपुर बनाम,छोटेलाल पुत्र खदेरू,नफर निवासी गण ग्राम उस्मापुर थाना मालीपुर के खिलाफ दोपहर में मुकदमा लिखा जा चुका है मेडिकल भी करा दिया गया है ।