संतकबीरनगर : नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिये किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। नगरीय निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से तहसील खलीलाबाद में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद, नगर पंचायत मगहर तथा नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखीरा के चुनाव में नामांकन हेतु कक्षों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा प्रत्येक आर ओ एआरओ के बैठने के स्थान, नामांकन हेतु पर्चा बिक्री स्थल को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र को प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बैरिकेडिंग स्थलों को चिन्हित कराया तथा नामांकन हेतु प्रत्याशियों के रूट को देखा। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों के जुलूस तहसील के 200 मीटर पहले रोक दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जनपद में निकाय चुनाव की नामांकन पकरिया 17 से 24 अप्रैल तक चलेगी, नामांकन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 25 अप्रैल को, अभ्यर्थन वापसी दिनांक 27 अप्रैल तथा प्रतीक चिन्ह का आवंटन दिनांक 28 अप्रैल को किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया दिनांक 11 मई को कराई जाएगी। तहसील खलीलाबाद अंतर्गत नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष तथा कुल 25 वार्ड के सदस्यों के नामांकन के लिए 6 कमरे, नगर पंचायत मगहर के अध्यक्ष तथा कुल 13 वार्डों के नामांकन हेतु दो कमरे तथा नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखीरा के अध्यक्ष तथा कुल 18 वार्डों के नामांकन हेतु दो कमरे इस प्रकार कुल 10 नामांकन स्थल बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र, नवागत तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी, आर के निर्वाचन राजेश चौधरी, लेखपाल यदुनाथ त्रिपाठी, बुद्धि राम चौधरी आदि उपस्थित रहे।