उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोरखपुर : विभिन्न झांकियां की प्रस्तुति से झूमे रात भर श्रोता
कौवाडील गांव में श्रीमद् भागवत कथा के छठव दिन विभिन्न झांकियां की गई प्रस्तुति
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के कौवाडील गांव में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन अद्भुत झांकियां प्रस्तुत की गई आचार्य पूज्य गरुड़ेश जी महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए भक्ति भावना का भक्तों के अंदर सागर भर दिया सुदामा चरित्र की अद्भुत कथा वर्णन करते हुए बताया कि और सुदामा जैसी मित्रता मनुष्य के जीवन में भावना प्रकट होनी चाहिए कथा के अंत में कथा आयोजन राज कपूर शर्मा माता लीलावती देवी ने व्यास पीठ की आरती उतारी इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र नाथ शर्मा बबलू शर्मा कन्हैया शर्मा सतीश शर्मा सत्येंद्र बाबा पशु डॉक्टर अवनीश भट्ट ऋतिक नेता राहुल शर्मा नवीन शिवाजी दीपक संगम प्रदीप सुमित भारी संख्या में महिलाएं भी कथा का रसपान किया।