गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : एंबुलेंस में कराया टेक्नीशियन ने सुरक्षित प्रसव

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिले में 108 102 एंबुलेंस वरदान साबित होती जा रही हैं आम जनमानस एंबुलेंस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है देवरिया निवासीअनीता पत्नी कृपाशंकर प्रसव पीड़ा होने लगी प्रसव पीड़ा होने पर पति कृपाशंकर ने 102 एंबुलेंस पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया चंद मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

और मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने वाइटल की जांच की और मरीज को लेकर अस्पताल की तरफ चल दिए लेकिन रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तब टेक्नीशियन अजय कुमार तिवारी अपने पायलट कृष्ण कान्त से एंबुलेंस को किनारे लगाने को कहा और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया जिले के प्रोग्राम मैनेजर सचिन राज जिला प्रभारी अजहर सईद और अविनाश तिवारी एवं राघवेंद्र दिवेदी कार्य की प्रशंसा की

 

Related Articles

Back to top button