बलरामपुर: मानव तस्करी को रोकने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
कर्सर...............कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों को मानव तस्करी को रोकने के लिए रिसोर्स पर्सन द्वारा संबंधित
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। वर्ल्ड डे अगेंस्ट हुमन ट्रैफकिंग पर जनपद में सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग निर्मला सिंह पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मानव तस्करी को रोकने एवं पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन पायल शर्मा द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को विस्तारपूर्वक मानव तस्करी रोकथाम संरक्षण एवं पुनर्वास विधेयक 2016 की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी संबंधी मामलों में सुनवाई हेतु विशेष अदालत बनाई गई है। मानव तस्करी में सबसे ज्यादा महिला एवं नाबालिक बच्चों की खरीद-फरोख्त होती है। किसी व्यक्ति को डराकर, बल प्रयोग कर, दोषपूर्ण तरीके से भर्ती करने, परिवहन करके शरण में रखने की गतिविधि मानव तस्करी की श्रेणी में आती है जिसमें अधिकतर बच्चे होते हैं। कई जगह बच्चों का अपहरण कर उनसे बधुआ मजदूरी कराना, भीख मगवाना आदि कामों में लगाकर उनका शोषण किया जाता है, अगर कहीं भी यात्रा के दौरान या किसी भी शहर में फैक्ट्री में जोखिम भरे स्थल पर किसी भी जगह कोई बालक या बालिका दिखे तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर पर सूचना प्रदान करें। मानव तस्करी रोकने के लिए पंचायत लेवल पर कमेटी, ब्लॉक लेवल पर कमेटी का गठन किया गया है। जिसके द्वारा मानव तस्करी के मामलों पर नजर रखी जाती है।
एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन द्वारा मानव तस्करी से छुड़ाए गए पीड़ित के पुनर्वास के लिए चलाई जा रही स्कीम चाइल्ड प्रोटक्शन स्कीम, जेजे एक्ट 2015, फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप ऑफ चिल्ड्रन, प्रोडक्शन बीफोर चाइल्ड वेलफेयर, नालसा एक्ट आदि जानकारी दी गई। इस अवसर पर सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण अयोग ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की भूमिका अति महत्वपूर्ण है, सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया जाए। मानव तस्करी से छुड़ाए गए पीड़ितों के पुनर्वास के लिए श्रम विभाग, प्रोबेशन भाग द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, कमांडेंट नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, महिला कल्याण अधिकारी रागनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, दीपिका तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
news by : अनामिका