बांसी : आंगनबाड़ी बहनों का पहले आवाज उठाने वाला आपका बेटा है आपका भाई-जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। माताओं बहनों के आशीर्वाद से ही जिंदा हुॅ आंगनबाड़ी बहनों के हर हर संघर्ष में हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे आपकी हर जायज मांग को मैं सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा। उक्त विचार डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने लोहिया कला भवन में आयोजित आंगनबाड़ी कर्मचारी सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित सांसद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त की। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा की प्रभावती जो आपके लिए आपके लिए संघर्ष करती हैं यह दिल्ली गई और आप सच मानिए की पहली लोकसभा में पहले आवाज उठाने वाला अगर कोई आपका बेटा है आपका भाई है तो हमने भी आपकी आवाज को लोकसभा के अंदर उठाया महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार से प्रभावती जी के नेतृत्व में मुलाकात कराया आप सबके हक की लड़ाई लड़ने का काम अनवरत करूंगा। सिद्धार्थनगर के आंगनबाड़ी सहायिका बहनों के संघर्ष को पूरा भारत याद रखेगा क्योंकि लोकसभा में आपकी आवाज सांसद के रूप में सिद्धार्थनगर से उठाया हु । आपके आशीर्वाद और स्नेह के लिए हृदय से आभार। सांसद जगदंबिका पाल ने उपस्थित आंगनबाड़ी बहनों को साड़ी और मिठाई प्रदान की और सभी से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।
उक्त कार्यक्रम को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने संबोधित करते हुए कहा की हर सरकारी कार्य को आप सभी ने अच्छा से किया है आप गर्भवती महिलाओं का और छोटे बच्चों का आप विशेष ख्याल रखे इनके निमित्त आई सी डी एस विभाग द्वारा संचालित हर योजना को बेहतर ढंग से पहुचाएगी।मुझे पूर्व विश्वास है आपके कठिनाइयों को जो प्रशासन स्तर पर है उसका निस्तारण अवश्य होगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री आंगनबाड़ी एसोसिएशन सुश्री प्रभावती देवी ने सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं माननीय सांसद जगदंबिका पाल जी का जो हमारी बहनों की आवाज बनकर लोकसभा में जिस विषय को उठाया उसे आंगनबाड़ी संघ के संघर्ष को बल प्रदान हुआ जितनी प्रशंसा करु कम है कार्यक्रम को आंगनबाड़ी संघ के प्रदेश संरक्षक मकबूल अहमद,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी,सांसद प्रतिनिधि एस पी अग्रवाल,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कुसुम सिंह,ब्लॉक संरक्षक गण सर्व श्री मनोज सिंह,राजेंद्र प्रसाद ,देवेंद्र चतुर्वेदी ब्लाक प्रभारी,राजेश सोनी , कामिनी सिंह,शांति देवी आदि ने भी संबोधित किया।