उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
जोगिया : बाइक और साइकिल के टक्कर में बुरी तरह घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया,सिद्धार्थनगर। बाइक और साइकिल में आमने सामने टक्कर। साइकिल सवार बुरी तरह घायल अक्षय कुमार पुत्र रामाशीष निवासी बंगरा पोस्ट टंडिया साइकिल से जोगिया आया था|
की कमलेश सवकी पुत्र चेतराम उम्र 22 वर्ष लगभग मोटर साइकिल से टक्कर मार दिया ओर खुद बुरी तरह से घायल हो गया,जिसे उपनिरीक्षक अख्तर ने जिला अस्पताल पहुंचाया।घायल की पहचान सुपराजा टोला छेरिहा के रूप में हुई।