गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : गर्भवती महिला कि मौत पर परिजनों ने लगाया चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। नगर के राप्ती नगर वार्ड निवासी शुभम की पत्नी रागिनी गर्भवती थी उसका आपरेशन 24 तारीख को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में हुआ था और एक बच्ची का जन्म हुआ । आपरेशन के कुछ घंटों बाद रात में ही रागनी की मौत हो गई । मृतका के पति शुभम ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने तथा जिम्मेदारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग किया है ।शिकायती पत्र में शुभम ने लिखा है कि उसने 23 अक्टूबर की रात में अपनी पत्नी को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती जिसका आपरेशन चिकित्सकों ने 24 अक्टूबर की सुबह में किया गया और एक बच्ची का जन्म हुआ । ऑपरेशन के बाद पत्नी को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और इस दौरान डाक्टरों ने रुपए की मांग किया गया । आपरेशन थियेटर से बाहर लाने के आधा घंटा बाद से ही मेरी पत्नी को पेट में जलन व शरीर में काफी तकलीफ हुई और बेचौनी होने लगी जिसकी जानकारी मैने डाक्टरों को दिया परंतु डाक्टरों ने मेरी बात को अनदेखा कर दिया गया और कोई इलाज नहीं किया किया जिससे रात में मेरी पत्नी की मौत हो गई ।शुभम ने आरोप लगाया है कि डाक्टरों की लापरवाही की वजह से मेरी पत्नी की मृत्यु हुई हैं । उसने कहा कि पत्नी की मौत के बाद मैने तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को मोबाइल फोन पर दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई । उसने यह भी कहा कि ऑपरेशन से सम्बन्धित कोई भी कागजात मांगने पर नहीं दिया गया और धमकी दिया गया जो करना है कर लो कागजात तुमको नहीं मिलेगा। शुभम ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया गया है ।

Related Articles

Back to top button