गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित शहीद पार्क में व्यक्ति ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगा ली आग

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित शहीद पार्क में बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह कंबल डालकर आग बुझाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यक्ति 60 प्रतिशत झुलस गया है। मिली जानकारी अनुसार कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी कमरुद्दीन (53) के खिलाफ कुछ लोगों ने केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पुलिस ने फर्जी प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और उसके पत्र पर कोई जांच नहीं की जा रही है। इसको लेकर बुधवार सुबह शहीद पार्क में बैठ गया। कोई सुनवाई न होता देख दोपहर करीब 12:30 बजे व्यक्ति ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया और इसके बाद आग लगा ली। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो कोतवाली नगर की पुलिस पहुंच गई। सभी ने कंबल और पानी डालकर आग बुझाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कोतवाली नगर के बीच में स्थित शहीद पार्क में हुई इस घटना को लेकर सुरक्षा पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस मामले में कोतवाल का कहना है कि व्यक्ति ने किस कारण आग लगाई है, अभी यह जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की जांच जारी है।

 

Related Articles

Back to top button