सिद्धार्थनगर : बांसी फूड इंस्पेक्टर पर धन उगाही का आरोप,क्या होगी कार्यवाही ?
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। बांसी कस्बा के दुग्ध व्यापारियों ने शनिवार को फूड इंस्पेक्टर व उनके एक सहयोगी पर धन उगाही आरोप लगाते हुए बांसी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि हफ्ता न देने पर सैंपलिंग कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। व्यापारी बजरंगी, राधेश्याम, हर्षित मोदनवाल, बिंद्रेश आदि ने बांसी कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फूड इंस्पेक्टर उन समसे हफ्ता वसूलते हैं। न देने पर धमकी देते हैं। इसकी शिकायत डीएम व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कर चुके हैं लेकिन आज तक फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को फूड इंस्पेक्टर अपने साथी के साथ रोडवेज चौराहे पर पहुंचा और पैसा की मांग करने लगा। हम लोगांे ने नहीं दिया तो अपशब्द कहते हुए वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई। दुग्ध व्यापारियों ने पुलिस से केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।