उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : कस्बा अलीगढवा मे अलाव जलाने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु। नेपाल सीमा से सटे कस्बा अलीगढवा मे भीषण ठंढ झेल रहे कस्बा वासी के साथ नेपाल के आगंतुक को भी ठिठुरन सहना पड़ रहा है।
नेपाल से बाजार करने आये अशफाक अहमद, दिवाकर, अजय कुमार सहित भारतीय क्षेत्र के जामोहन साहनी, अब्दुल कलाम आदि लोगों ने ठंढ से निजात पाने के लिए कस्बे मे अलाव की कोई व्यवस्था ना देख अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए, अलाव जलाने की मांग किया है। ठंढ से गलन बढ़ी है। बूढ़े, बच्चे इसकी चपेट मे आकर बीमार हो रहे है।