गोण्डा : फूल कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,फिरौती मांगने का आडियो वायरल
क्षेत्र मे मचा हड़कंप,पुलिस मामले में गहराई से जांच पड़ताल में जुटी
दैनिक बुद्ध का संदेश
कर्नलगंज/गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फूल की खेती करने वाले अर्जुन पुत्र चंद्रिका प्रसाद लोध का संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है। मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसेहिया (धौरहरा) से जुड़ा है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई सूचना में कहा है कि 24 जुलाई 2024 को अर्जुन शाम को बाजार गए थे, एक बार उससे बात हुई थी। तब से उनका मोबाइल कभी खुलता है कभी बंद बताता है। मामले में गांव के मन्नूलाल,राकेश व मायाराम राजपूत के नंबर पर फिरौती मांगने की बात सामने आई है,जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें फोन करने वाले द्वारा फिरौती न देने पर उसे मार देने की बात सामने आ रही है। हैलो मैं किडनैपर बोल रहा हूं,60 लाख दीजिए नहीं तो तुम्हारे भाई को मार डालूंगा। अर्जुन के गायब होने के बाद मांगी गई फिरौती का आडियो सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले में गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
वायरल आडियो में क्या सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वायरल आडियो में किडनैपर 60 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहा है और दो दिन में न देने पर उसे मार डालने की धमकी दे रहा है। यहां सबसे काबिलेगौर बात यह है कि किडनैपर अर्जुन के परिजनों के नंबर पर कॉल ना करके गांव के लोगों के फोन पर बात करके फिरौती की मांग कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस अनसुलझी गुत्थी को समझने के लिए सक्रिय हो गई है। लापता अर्जुन को दिया गया नशे का इंजेक्शन,दूसरा ऑडियो आया सामने। अर्जुन के गायब होने के बाद मांगी गई फिरौती का एक और आडियो सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वायरल आडियो में क्या सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि इस आडियो में अपराधियों के चंगुल में फंसे अर्जुन अर्धबेहोशी या नशे जैसी आवाज सुनने को मिल रही है। इस बार गांव के पूर्व प्रधान रामकुमार के मोबाइल पर कॉल आई है जिसमें अर्जुन बोल रहा है कि उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया है। उधर किडनैपर द्वारा गांव के अन्य लोगों के नंबरों पर कॉल करके मांगी गई फिरौती से हड़कंप मचा हुआ है। मामले में कितनी सच्चाई है यह पुलिस के जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए सक्रिय हो गई है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि किडनैप नहीं हुआ है, उसकी लोकेशन मिल रही है,मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर गहन छानबीन की जा रही है। लापता अर्जुन की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। दैनिक बुद्ध का संदेश वायरल आडियो के सच्चाई का पुष्टि नही करता है।