गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं डॉक्टर शिव कुमार

भाजपा कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार पांडे

दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर के लाख दावे कर रही है लेकिन आज रायबरेली जनपद के राणा बेनी माधव चिकित्सालय में नाक कान गला के डॉक्टर शिवकुमार लगातार चर्चा का विषय बन रहे हैं आज एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है भाजपा कार्य सीमित सदस्य संतोष कुमार पांडे जिला कार्य सीमित सदस्य ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर शिवकुमार करोड़ों की अवैध चल अचल संपत्ति बनाकर वर्षों से रायबरेली राणा बेनी माधव चिकित्सालय में तैनात हैं जबकि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार रायबरेली के दौर में बने रहते हैं और स्वास्थ्य विभाग के लाख दावे कर रहे हैं लेकिन रायबरेली जिला अस्पताल की क्या स्थिति है आज एक भाजपा नेता ने बताया वर्षों से मेरा रायबरेली दीवानी कचहरी में मुकदमा बिचराधीन दिन है जिसको लेकर के 6 8.2024 को डाक्टर शिवकुमार की पत्नी के मोबाइल नंबर से 11ः55 पर दो बार मेरे पास फोन आता है लेकिन मैंने फोन रिसीव नहीं किया जब कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है तो मेरे ऊपर जबरन सुलह होने का क्यों प्रयास किया जा रहा है मुझे आशंका है कि डॉक्टर शिवकुमार मेरी हत्या करवा सकते हैं या फर्जी मुकदमे में मुझे जेल भिजवा सकते हैं जिसे लेकर के संतोष कुमार पांडे ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

Related Articles

Back to top button