गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : एसएसबी ने अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जा रहे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को किया जब्त

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिले के इण्डो-नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने नाका के दौरान अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जा रहे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को जब्त किया। वहीं एसएसबी को सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 549 के समीप से प्रतिबन्धित सामानों की तस्करी होने वाली है। सूचना प्राप्त होते ही नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए और वहां पहुचकर देखा कि कुछ व्यक्ति बोरियों में सामान भरकर सिर पर लादकर सीमा की तरफ जा रहे है। वहीं नाका दल द्वारा तुरन्त उन्हें रुकने को कहा गया तो वे सामान फेंककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल सीमा में भाग गयें। नाका दल द्वारा बोरियों को खोलकर सामान को जांच किया गया तो 127 नग स्पीकर पाया गया। तत्पश्चात नाका दल द्वारा बरामद कुल 127 नाग स्पीकर को जब्त कर आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरान्त सीमा शुल्क कार्यालय नौगढ़ को सुपुर्द किया गया। वहीं भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एसएसबी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button