रामपुर : मारपीट में सात अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा मारपीट पर आमदा सात नफर अभियुक्तगण मुकेश पुत्र राम सिहँ निवासी ग्राम लोहापट्टी भोलानाथ थाना मिलक जनपद रामपुर उम करीब 24 वर्ष 2.इरफान पुत्र आलेहसन उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम कूप भोला उर्फ चन्द्रभान पुत्र
राजवीर उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम कूप आशिक पुत्र सोवन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम कूप अशफाक पुत्र सोवन निवासी ग्राम कूप उम्र करीब 26 वर्ष वाहिद अली पुत्र जाफर शाह नि0 ग्राम ऐजनखेङा उम्र करीब 50 वर्ष बुंदा शाह पुत्र चुन्ना शाह उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम ऐजनखेङा उपरोक्त थाना मिलक जनपद रामपुर को अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय एसडीएम कोर्ट मिलक भेजा गया।