गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

तीन विकास खंडो के महिला प्रधानों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण खंड विकास कार्यालय परिसर पयागपुर में हुआ संपन्न

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर / बहराइच | खंड विकास कार्यालय पयागपुर स्थित परिसर में आज विगत एक दिन पूर्व से चल रहे दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ | मिली जानकारी अनुसार तीन विकासखंड विशेश्वरगंज, पयागपुर ,चितौरा के महिला प्रधानों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम खंड विकास कार्यालय परिसर पयागपुर में 2 दिन तक चला | कल इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पयागपुर समय प्रसाद मिश्रा के द्वारा किया गया | इस दौरान दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण में महिला ग्राम प्रधानों की नेतृत्व क्षमता ,संचार ,कौशल और लैंगिक समानता का विशेष प्रशिक्षण दिया गया | दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का कार्य प्रशिक्षक कृष्ण कुमार बाजपेई और महिला प्रशिक्षक आशा देवी के द्वारा महिला ग्राम प्रधानों को स्वावलंबी बनने और निर्भीक होकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा ग्राम पंचायत के विकास के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए ; इससे संबंधित भी प्रशिक्षण दिया गया | इस प्रशिक्षण के दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 महिला ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया | इस कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र कुमार पांडेय , एडीओ पंचायत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा , ग्राम सभा के सभी महिला प्रधान और उपनिदेशक देवी पाटन मंडल मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button